नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- आम आदमी पार्टी के विधायक मेहराज मलिक की गिरफ्तारी के बाद, शुक्रवार को डोडा जिले के भलेसा में बीएनएसएस की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू रही। आप विधायक की गिरफ्तारी के विरोध में हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच यह निषेधाज्ञा लागू की गई। गुरुवार को प्रशासन ने लोगों को बाजार से जरूरी सामान खरीदने के लिए दो घंटे की छूट दी थी। स्थानीय लोगों ने आदेश में ढील देने की मांग को लेकर उप-मंडल मजिस्ट्रेट से संपर्क किया था। डीआईजी श्रीधर पाटिल ने बताया कि डोडा के कुछ इलाकों में पथराव की घटनाएं सामने आईं। उन्होंने यह भी बताया कि सुबह एक विस्फोट की सूचना मिली थी। पथराव की घटनाएं हुईं हैं और हमें कुछ जगहों पर आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े, लेकिन हम किसी भी तरह के बड़े नुकसान को टालने में सफल रहे। सुबह लगभग 10:30 से 11:00 बजे के बीच व...