जमशेदपुर, मई 31 -- बारीडीह के 10 वर्षीय मेहरांश गिल ने धनबाद में आयोजित ताइक्वांडो प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया और गोल्ड मेडल अपने नाम किया। मेहरांश ने यह उपलब्धि महज छह महीने की ट्रेनिंग के बाद हासिल की है। मेहरांश की दादी कमलजीत कौर गिल ने बताया कि मेहरांश पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी शुरू से ही काफी एक्टिव रहा है। बारीडीह स्थित रिक्रिएशन क्लब में वह ताइक्वांडो का प्रशिक्षण ले रहा था और पहली ही प्रतियोगिता में उसने गोल्ड मेडल जीतकर परिवार और शहर का नाम रोशन किया। गोल्ड मेडल मिलने पर उसके माता-पिता, सरदार रविंदर सिंह और सरदारनी हरजीत कौर ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बेटे को रुचि के क्षेत्र में आगे बढ़ने पूरा समर्थन देंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...