गोड्डा, नवम्बर 14 -- मेहरमा, एक संवाददाता। गुरुवार को मुख्यालय के सभा कक्ष में रवि कर्मशाला का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता बीडीओ अभिनव कुमार ने की। जबकि प्रखंड कृषि पदाधिकारी अंबुज मुर्मू तथा प्रखंड तकनीकी प्रबंधक मनोज कुमार ठाकुर मुख्य रूप से उपस्थित थे। इसमें बिरसा विस्तार योजना अंतर्गत गेहूं, सरसों, मक्का, मसूर आदि के प्रत्यक्षण हेतु संकुल का चयन किया गया। जिसमें सभी कृषि प्रसार कर्मी उपस्थित थे। बीटीएम श्री ठाकुर ने बताया कि प्रत्यक्षण हेतु बीज का वितरण ब्लॉकचेन विधि से किया जाएगा। अन्य पोटेंशियल योजना जैसे किसान समृद्धि योजना अंतर्गत चलंत सोलर ट्रॉली पंप सेट का भी वितरण योग्य किसानों के बीच किया जाएगा। इसके अलावा पीएम कुसुम योजना हेतु प्रखंड के कुल 142 किसानों ने ऑनलाइन निबंध एवं भुगतान भी कर दिया है। बैठक में बीटीएम श्री ठाकुर ए...