बांका, दिसम्बर 30 -- शंभूगंज ( बांका ) एक संवाददाता शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र के झखरा पंचायत स्थित मेहरपुर हरिजन बस्ती पहुंचने का बन रहे सड़क मार्ग में बाधा उत्पन्न हो जाने से ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है। आजादी के बाद से मेहरपुर हरिजन टोला वासियों को गांव पहुंचने का रास्ता नहीं है। ग्रामीणों को दशकों से रास्ते के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है। जिससे हरिजन बस्ती में 150 घरों से अधिक आबादी प्रभावित हो रही है। चिंतित ग्रामीणों ने आपस में एकजुट होकर विचार - विमर्श किया। गांव के दर्जनों लोग सोमवार को प्रखंड मुख्यालय पहुंचे। अंचल प्रशासन को आवेदन देकर यथाशीघ्र समस्या की समाधान करने की गुहार लगाई। वहीं सड़क निर्माण में बाधा उत्पन्न करने के खिलाफ आइटी भवन गेट समीप कुछ लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रर्दशन कर रहे अनुप दास, पंकज दास, अनुज दास, बुधो द...