बांका, मई 25 -- शंभूगंज (बांका) एक संवाददाता शंभूगंज के झखरा पंचायत के मेहरपुर महादलित ग्रामीणों ने सड़क समस्या से परेशान होकर रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाया। बताया कि आजादी के बाद से अभी तक गांव में पक्की सड़क नहीं बना हुआ है। बरसात के मौसम में यह गांव टापू बन जाता है। बीते शुक्रवार एवं शनिवार की सुबह झमाझम बारिश में कच्ची पथ तालाब में तब्दील हो गया है। जिसमें एक जगह पर अधिक गहरा खाई में खड़कपुर मुंगेर के पंकज दास का नाबालिग पुत्र डूब गया। संयोगवश स्थानीय लोगों ने पानी से बाहर निकाल परिजनों को सौंप दिया। परिजन काफी चिंतित थे तभी ग्रामीणों ने बाल - बाल बचा लिया। जिससे ग्रामीणों का आक्रोश शनिवार को फूट पड़ा और सड़क नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाया। ग्रामीणों ने पैदल चलकर गांव में सड़क समस्या को दूर करने की मांग की है। बताया कि गांव में क...