मेरठ, जुलाई 17 -- बिजनौर लोकसभा सांसद चंदन चौहान के अनुमोदन और केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की स्वीकृति के बाद जनपद की हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र निवासी मेहरपाल काकरान को दूरसंचार सलाहकार समिति का सदस्य बनाया गया है। इसके अलावा पवन त्यागी और राजकुमार छाबड़ा को भी दूरसंचार सलाहकार समिति में सदस्य नामित किया गया है। यह जानकारी सांसद चंदन चौहान के प्रतिनिधि युगांश राणा ने दी। नामित सदस्यों ने कहा कि वे जिले के बीएसएनएल उपभोक्ताओं की समस्या का समाधान कराएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...