शाहजहांपुर, मई 17 -- ददरौल। मेहमान की खातिरदारी करना मकान स्वामी के लिए महंगा पड़ गया। बीती गुरुवार की रात थाना सेहरामऊ दक्षिणी कस्बा निवासी अनीश के घर मोटरसाइकिल से कुछ मेहमान आ गए। अनीश के अनुसार चोरों ने किसी रिश्तेदार का रिश्तेदार होना बताया। विश्वास कर चोरों की खातिरदारी की और परिवार समेत कस्बे में ही लगे उर्स को देखने चले गए। लौट कर आए तो होश उड़ गए घर से सोने चांदी के माल जेवर गायब थे। घर में रखे लगभग 20 हजार रुपए भी मेहमान बनकर आए चोर उठा ले गए। अनीश ने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया है। पुलिस तहरीर के आधार पर छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...