बरेली, फरवरी 13 -- भमोरा। भंडारे में टेबलों पर खाना खा रहे मेहमानों का विरोध करने पर दो पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट में दो लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गांव कटका भरत के गंगा सहाय ने बताया कि उसके गांव के देव स्थान पर भागवत कथा के बाद मंगलवार को भंडारा हुआ। भोज में आयोजकों ने खाना खिलाने के लिए टेबलों की व्यवस्था की। टेबलों पर बैठकर उसके मेहमान खाना खा रहे थे, तभी गांव के एक व्यक्ति और उसके बेटे मेहमानों को गालियां देने लगे, जिसका विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी। बुधवार को वह फिर उनके घर में घुस आए और मारपीट की। राजकुमार और उसकी पत्नी घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों ओर से तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...