नई दिल्ली, अक्टूबर 12 -- दिवाली का त्योहार नजदीक है। तो घर में पार्टी, गेस्ट का आना-जाना लगा ही रहेगा। अब होस्ट हैं तो मेन्यू डिसाइड करने के साथ ही उसे सर्व करने का नया तरीका भी खोजना जरूरी है। अगर दिवाली पर कुछ ट्रेडिशनल ट्राई करना चाहती हैं तो गेस्ट और फैमिली मेंबर को मजेदार आलू चना चाट की ये रेसिपी बनाकर खिलाएं। जिसे खाकर वो बार-बार खाने की डिमांड करेंगे। साथ ही आपके सर्विंग स्टाइल के भी फैन हो जाएंगे।आलू चना चाट सामग्री काले चने एक कप दही दो कप मीडियम साइज के आलू धनिया के पत्ते बारीक कटे हुए हरी चटनी इमली की खट्टी-मीठी चटनी क्रश की हुई पापड़ी बारीक कटा खीरा बारीक कटा चुकंदरआलू चना चाट बनाने की रेसिपीसबसे पहले काले चने को रातभर भिगोने के बाद उबालकर रख लें। आप चाहें तो चाट में चने की बजाय सफेद चना या मटर का इस्तेमाल कर लें।इसी तरह से आल...