नई दिल्ली, अप्रैल 24 -- गर्मियों में घर में अचानक से मेहमान आ गए तो उन्हें कोल्ड ड्रिंक अक्सर सर्व की जाती है। लेकिन ये कोल्ड ड्रिंक अगर आपको बोरिंग लगती है तो घर आए मेहमानों के लिए फटाफट से तैयार कर लें पुदाने वाली सॉफ्ट ड्रिंक। जिसका टेस्ट लाजवाब और इतना रिफ्रेशिंग लगेगा कि सब और पीने की डिमांड कर सकते हैं। साथ ही ये शरीर को ठंडक देने में भी मदद करेगा। पुदीने में कूलिंग प्रॉपर्टीज होती है। जो गर्मी में बॉडी को अंदर से कूल करेगी। तो जो भी घर में बाहर धूप से आया है तो ये ड्रिंक बॉडी हीट को कंट्रोल करने में भी मदद कर सकती है। इसे बनाना बहुत आसान है। बस नोट कर लें रेसिपी।इंस्टेंट मिंट ड्रिंक बनाने की सामग्री एक कप फ्रेश पुदीना के पत्ते एक चम्मच नमक एक चौथाई चम्मच चीनी या मिश्री दो से तीन चम्मच नींबू का रस आइस क्यूब्स स्प्राइट या सोडाइंस्टें...