अयोध्या, नवम्बर 18 -- प्रत्येक प्रांत को अलग रंग आवंटित समान रंग के झंडे, बैनर, प्रवेशिका, बैठने के स्थान का देंगे संकेत अयोध्या। वरिष्ठ संवाददाता। ध्वजारोहण में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने सुरक्षा के दृष्टिगत रंग आधारित योजना बनाई है। मंगलवार को श्री राम मंदिर परिसर में स्थित तीर्थ यात्री सुविधा केंद्र में मुख्यमंत्री समीक्षा बैठक में ट्रस्ट ने इस योजना को सभी के समक्ष रखा। मुख्यमंत्री समेत सभी पुलिस, प्रशासनिक एवं सुरक्षा अधिकारियों ने इसे स्वीकृति दी। यह भी बताया गया कि पार्किंग स्थलों से अतिथियों को कार्यक्रम में पहुंचाने के लिए गोल्फ कार्ट की नि:शुल्क सेवा ट्रस्ट की ओर से प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री और सुरक्षा अधिकारियों के साथ लंबी बैठक में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चम्पतराय और विश्व हिन्दू परिषद के क्षेत्र...