नई दिल्ली, दिसम्बर 15 -- घर आने वाले मेहमानों को अगर आप इंप्रेस करने के लिए कुछ अलग और टेस्टी बनाकर खिलाना चाहते हैं तो रोटी की जगह इस बार ट्राई करें सॉफ्ट और फ्लेवरफुल लसूनी मेथी नान। यह जायकेदार रेसिपी आपका पेट तो भर सकती है लेकिन मन नहीं। अकसर कई महिलाओं को लगता है कि नान जैसी रेसिपी घर पर रेस्त्रां जैसे परफेक्ट तरीके से नहीं बन पाती है। अगर अब तक आपकी भी यही सोच रही है तो अब उसे बदलकर ट्राई करें लसूनी मेथी नान की ये ईजी रेसिपी । इस रेसिपी का स्वाद एक बार चखने वाला इसे लंबे समय तक याद रखता है। इस रेसिपी की मदद से आप बिल्कुल रेस्टोरेंट जैसा नरम और फूला हुआ नान घर पर बड़ी आसानी से बनाकर तैयार कर सकते हैं। तो आइए बिना देर किए जान लेते हैं कैसे बनाया है लसूनी मेथी नान।लसूनी मेथी नान बनाने के लिए सामग्री मैदा- 2 कप ताजा दही-¼ कप बारीक कटी त...