मेरठ, नवम्बर 21 -- मेहरमती गणेशपुर गांव में आवारा कुत्तों का आतंक है। गुरुवार को कुत्तों के झुंड ने एक युवक को काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। अन्य कई युवकों को भी काटा। युवक को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। ग्रामीणों ने बताया गांव में आवारा कुत्ते आए दिन लोगों पर हमला कर घायल कर रहे हैं। सबसे अधिक खतरा बच्चों को लेकर बना हुआ है। गुरुवार को गांव का नौशाद दुकान पर जा रहा था। रास्ते में कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया। कुत्तों ने उसकी कमर व कूल्हे पर काट लिया। चीख पुकार सुनकर ग्रामीण दौड़े और कुत्तों को भगाकर उसकी जान बचाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...