गोंडा, अगस्त 25 -- मेहनौन, संवाददाता। मेहनौन उपकेन्द्र में रखा दस एमबीए ट्रांसफार्मर दूसरी बार जल गया। इससे आठ हजार उपभोक्ताओ को बिजली आपूर्ति बीते चौबीस घंटे से बाधित है। इससे उपभोक्ताओं में रोष व्याप्त है। दूसरी ओर सोमवार की सुबह गोंडा-बलरामपुर हाईवे पर नौव्वागांव के पास हाईटेंशन लाइन पर पेड़ की डाल गिरने से दर्जनों उपभोक्ताओं को सप्लाई बाधित हो गई। मेहनौन उपकेंद्र में रखा दस एमबीए ट्रांसफार्मर बीते दिनों जल गया था। बिजलीकर्मियों ने तत्काल दूसरे फीडर की लाइन बनाकर मेहनौन के उपभोक्ताओं को सप्लाई शुरू करवाई। जले ट्रांसफार्मर की रिपेयरिंग के बाद फिर से मेहनौन के सभी फीडर की सप्लाई शुरू की गई थी। रविवार को दूसरी बार उपकेन्द्र में रखा दस एमबीए ट्रांसफार्मर फिर से जल गया। विद्युतकर्मी सप्लाई को बहाल करने के कड़ी मेहनत की लेकिन सप्लाई शुरू नही...