बस्ती, जुलाई 14 -- बस्ती, हिटी। लालगंज थानाक्षेत्र के मेहनौना मंदिर से बाइक चोरी कर रुधौली थानाक्षेत्र के एक व्यक्ति को बेच दी गई। इसकी जानकारी जब पीड़ित व्यक्ति को हुई तो वह रुधौली पहुंचा और अपनी बाइक बरामद कर ली। इसकी जानकारी लालगंज पुलिस को दी। पुलिस गाड़ी चोरी कर बेचने के आरोपी से पूछताछ करने में जुट गई है। थानाक्षेत्र के मेहनौना गांव के दक्षिण मंदिर से 15 मई को अनिल कुमार निषाद की बाइक चोरी हो गई थी। इस बीच अनिल को सूचना मिली कि रुधौली थानाक्षेत्र के डढ़वा में 15 हजार रुपये लेकर बाइक बेच दी गई है। इसके बाद वह डढ़वा पहुंचे और 15 हजार रुपये देकर गाड़ी घर ले आए और जानकारी लालगंज पुलिस को दी। पुलिस गाड़ी खरीदने वाले के पहचान पर एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...