बागेश्वर, मई 9 -- चोरों ने मेहनरबूंगा में एक व्यक्ति के घर में घुसकर 50 हजार की नगदी चोरी की ली। पुलिस ने चोरी के मामले में एक युवक के खिलाफ कोतवाली पुलिस में मुकदमा दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार छह मई को मेहनरबूंगा निवासी नीरज जोशी के घर से लगभग 50 हजार की चोरी की एक शिकायत कोतवाली पुलिस में दर्ज कराई है। कोतवाली पुलिस ने नीरज जोशी की तहरीर के आधार पर मेहनरबूंगा निवासी ही युवक सुमित कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल कैलाश सिंह नेगी ने बताया की तहरीर के आधार पर उन्होंने मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहां बता दें कि एक दिन पहले भी चोरों ने नदीगांव में एक व्यक्ति को बंद कमरे का ताला तोड़ने का प्रयास करते भवन स्वामी ने पकड़ लिया था।

हिंदी...