देवरिया, जुलाई 24 -- पथरदेवा (देवरिया), रंजय कुमार पांडेय। अगर कुछ करने का दिल में जज्बा हो तो लक्ष्य असंभव नहीं। हालात भले कैसे भी क्यों न हो उसके परिणाम हमेशा सार्थक ही आते हैं। इसे सच साबित कर दिखाया है जिले के पथरदेवा ब्लॉक में कार्य करने वाले दो परिषदीय शिक्षकों ने। सीमित संसाधन के बीच इन शिक्षकों की मेहनत और कुछ कर गुजरने की लगन ने सरकारी विद्यालय की तस्वीर ही बदल दी है। आज उनका विद्यालय प्राइवेट कांवेन्ट स्कूलों को मात दे रहा है। विद्यालय में यूपी के साथ-साथ बिहार के भी बच्चे पढ़ने को आते हैं। पथरदेवा ब्लॉक का प्राथमिक विद्यालय फरासचक इन दिनों बच्चों से गुलजार है। कभी तीस से चालीस नामांकन तक सिमट जाने वाले इस स्कूल में वर्तमान शैक्षणिक सत्र में छात्रों की संख्या सौ के करीब पहुंचने को है। विद्यालय में यूपी के फरासचक, जोगिरहां, आनंदनग...