नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- आज की तेज रफ्तार जिंदगी में हर व्यक्ति सफलता पाना चाहता है, लेकिन बहुत कम लोग यह समझ पाते हैं कि असली सफलता सिर्फ पैसे, पद या पहचान से नहीं मापी जाती। आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु के अनुसार, सफलता का वास्तविक अर्थ है- अपने जीवन को पूरी ईमानदारी, स्पष्टता और प्रेरणा के साथ जीना। सद्गुरु बताते हैं कि किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए कुछ बुनियादी सिद्धांतों को अपनाना जरूरी है जिन्हें वे 'Three I's of Success' कहते हैं। ये तीन स्तंभ- Insight (अंतर्दृष्टि), Integrity (ईमानदारी) और Inspiration (प्रेरणा)-व्यक्ति के सोचने, निर्णय लेने और कार्य करने के तरीके को पूरी तरह बदल सकते हैं। जब इंसान खुद को गहराई से समझता है, अपने मूल्यों के प्रति सच्चा रहता है और भीतर से प्रेरित होता है, तभी वह ना सिर्फ सफल बनता है बल्कि संतुलित औ...