जौनपुर, अक्टूबर 23 -- जौनपुर, संवाददाता। 17 वीं बास्केटबाल होम टूर्नामेंट का शुभारंभ मंगलवार को मुख्य अतिथि ओलंपिक मेडलिस्ट और अर्जुना अवार्डी राष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी ललित उपाध्याय ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते कहा कि मेहनत से इतनी ऊंचाई हासिल करें कि सफलता की कहानी तुम्हें खुद न बतानी पड़े, बल्कि लोग तुम्हारी कामयाबी के चर्चे करें और दूसरों को बताएं। टीडी कालेज के उमानाथ सिंह स्टेडियम पर आयोजित चार दिवसीय प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने अपने खेल कैरियर के संघर्ष और सफलता की कहानी साझा किया। बताया कि सरकार प्रतिभाओं को निखारने के लिए सराहनीय कार्य कर रही है। खिलाड़ी लक्ष्य हासिल करने के लिए मेहनत करें, सफलता अवश्य मिलेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला कोआपरेटिव बैंक के पूर्व चेयरमैन पाणिनी सि...