गिरडीह, सितम्बर 20 -- गिरिडीह। शनिवार को सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में 536 वां जबकि स्कॉलर बीएड कॉलेज में 537 वां खुशी क्लास सम्पन्न हुआ। लाइफ केयर हॉस्पिटल रांची व खुशी क्लास के तत्वावधान में आयोजित सलूजा गोल्ड में खुशी क्लास की अध्यक्षता चेयरमैन जोरावर सिंह व संचालन प्रिंसिपल ममता सिन्हा ने की। स्कॉलर बीएड कॉलेज में अध्यक्षता एचओडी डॉ हरदीप कौर व संचालन डॉ संतोष चौधरी ने किया। कार्यक्रम के पूर्व अतिथियों को पुष्प देकर सम्मानित किया गया। खुशी क्लास को सम्बोधित करते हुए बीएड कॉलेज की डॉ हरदीप ने कहा कि सुख व खुशी के अंतर को समझना होगा। सुख भौतिक संसाधन से मिलेगा, पर इससे खुशी भी मिल जाए, यह जरूरी नहीं है। खुशी आपके अंतर्मन की अभिव्यक्ति है। खुद को पहचान कर, खुले दिल से जब आप सकारात्मक भाव से आगे बढ़ते हैं, खुशियां स्वतः आपके पास आ जाती ह...