चतरा, जनवरी 29 -- इटखोरी, निज प्रतिनिधि। इटखोरी प्रखंड परोका गांव निवासी संजय राणा की धर्मपत्नी सरिता देवी धनखेरी आजीविका संकुल संगठन में बीडीएसपी के पद पर कार्यरत है। वह अपने मेहनत और निष्ठापूर्वक कार्य की बदौलत दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हाथों सम्मानित हुई। सरिता को पीएमओ कार्यालय से पत्र भेजकर ससम्मान सरकार ने अपने खर्च पर इन्हें दिल्ली बुलाया था। सम्मानित होने के साथ-साथ दिल्ली के लाल किला में भी सरीता और उनके पति संजय राणा को 26 जनवरी के ऐतिहासिक परेड देखने का भी मौका मिला। इस कार्यक्रम में झारखण्ड से मात्र 12 दीदियों को ही यह सौभाग्य मिला है । यह पल सरिता के गौरव का पल रहा । मालूम हो कि सरिता शारदा आजीविका सखी मण्डल का संचालन करती हैं। खुद व दीदियों के सहयोग से आचार का व्यवसाय कर ख...