नई दिल्ली, दिसम्बर 14 -- लाइफ में सक्सेस सभी को चाहिए, लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि सक्सेसफुल बनने के लिए असल में क्या चाहिए? क्योंकि हार्ड वर्क तो सभी करते हैं, लेकिन कामयाबी हर किसी के हिस्से नहीं आती। दरअसल काफी चीजें हमारे माइंडसेट पर निर्भर करती हैं। आपकी सोच आपको बहुत आगे भी ले जा सकती है, तो कई बार परेशानियों में ही अटका कर छोड़ सकती है। इसके पीछे सीधा सा नियम है कि आप जैसी एनर्जी यूनिवर्स को देते हैं, वैसी ही अपनी तरफ अट्रैक्ट भी करते हैं। सोल हीलर मिताक्षी मकर एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताती हैं कि अगर आप ये 3 चीजें आज ही बदल लें, तो आप अपने सक्सेस के रास्ते में आ रही ब्लॉकेज को खत्म कर सकते हैं। आइए विस्तार में जानते हैं-जिम्मेदारियों को बोझ की तरह लेना बंद करें आपने कुछ लोगों को देखा होगा जो अपनी जिम्मेदारियों को ले कर अक्...