लोहरदगा, सितम्बर 8 -- लोहरदगा, संवाददाता।यतिराज डिवाइन स्पार्क पब्लिक स्कूल, सेरेंगहातु लोहरदगा में सोमवार को साक्षरता दिवस सह शिक्षक दिवस मनाया गया। इसकी शुरुआत स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित और माल्यार्पण कर की गयी। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में बीएस कालेज के पूर्व प्रिंसिपल परमानंद अग्रवाल और समाजसेवी बलवीर देव, रामबिलास सिंह, पूर्णकाम, जुबैर आलम उपस्थित हुए। परमानंद अग्रवाल ने कहा कि जीवन में तपस्या करनी चाहिए। मेहनत करेंगे तभी जीवन में सफलता प्राप्त होगी। कर्म करें ईश्वर आपकी मनोकामना जरूर पूर्ण करेंगे। मेहनत के बल पर सबकुछ प्राप्त किया जा सकता है। बलवीर देव ने कहा कि बच्चों को आपस में कभी ईष्या, द्वेष और लालच नहीं करनी चाहिए। रामबिलास सिंह ने कहा कि बच्चों को बिगाड़ने में मां-बाप का हाथ होता है। बच्चों की मांग करने पर म...