बाराबंकी, जून 30 -- सिरौलीगौसपुर। विधान सभा क्षेत्र रामनगर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत मैंलारायगंज में प्रधान प्रतिनिधि ग़ालिब हाशमी और मिनहाज सिद्दीकी द्वारा स्वाद और संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे सपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने सभी का अभिवादन करते हुए सपा कार्यकर्ताओं के साथ विभिन्न किस्मों के आम का स्वाद लेते हुए मौजूदा राजनीति पर चर्चा की। सपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री का माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री श्री गोप ने संवाद करते हुए कहा कि सभी साथी पीडीए को मजबूत करें, क्योंकि पीडीए ही 2027 में सरकार बनाने जा रहा है। पीडीए के जननायक एवं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के विचारों और नीतियों को जनजन तक पहुंचाना आपकी जिम्मेदारी है। इसी मौके पर ग्राम स्वच्छता अभियान की गाड़ी ...