गुमला, अगस्त 8 -- सिसई, प्रतिनिधि। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सिसई में गुरुवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के टॉपर 50 छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया। साथ ही हिंदुस्तान ओलंपियाड परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले शिशु मंदिर के विकास उरांव को Rs.2100 का चेक देकर सम्मानित किया गया। विकास ने इस प्रतियोगिता में जिला स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया है।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव रविंद्र नाथ अधिकारी, प्रधानाचार्य देवेंद्र वर्मा, समाजसेवी सह ज़मीनदाता महादेव उरांव, बद्रीनारायण सिंह एवं विज्ञापन प्रमुख अखिल कुमार ने संयुक्त रूप से मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अपने संबोधन में प्रधानाचार्य देवेंद्र वर्मा ने छात्रों को जीवन में अनुश...