चाईबासा, फरवरी 26 -- चाईबासा। कुमारदुंगी प्रखंड के श्री श्री शिवरात्रि पूजा समिति की ओर से ओमोन दिरी युवा क्लब दोहडी के तत्वावधान में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के फाइनल के मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर मझगांव विधानसभा के विधायक निरल पूर्ति शामिल हुए । खिलाड़ियों और दर्शकों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि झारखंड सरकार खेल के विकास के लिए लगातार काम कर रही है। युवाओं को अपने खेल पर विशेष ध्यान देना चाहिए । जिससे वह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश राज्य का नेतृत्व कर सके। जब हम सोच बड़ी रखेंगे तो उसका परिणाम भी बेहतर आएगा। लेकिन हमें लक्ष्य के अनुरूप मेहनत करने की जरूरत है । हमारे पास संसाधन की कमी है , लेकिन हौसला, जज्बा और मेहनत से हम पीछे नहीं है। हमेशा देखा गया है कि मेहनत करने वाले कभी असफल नहीं होते ...