उरई, नवम्बर 17 -- कालपी। नगर में जगप्रसाद चतुर्वेदी क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन करने आए विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना खिलाड़ियों का हौसला बढ़ा गए। कहा मेहनत और लगन से हर लक्ष्य पाया जा सकता है। एमएसवी इण्टर कालेज के मैदान में वेदव्यास क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन कर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर कहा खेल से शारीरिक क्षमता में वृद्धि और मानसिक व सामाजिक विकास भी होता है। कहा जो भी करो मन लगाकर करो सफलता जरूर मिलेगी। उन्होंने कहा प्रतिभा संसाधनों की मोहताज नहीं होती है, वह कहीं से भी निकल सकता हैॉ। उन्होंने महिला विश्व कप से चर्चा में आई क्रान्ति गौड़ का हवाला देकर कहा छोटे से गांव और संसाधनों के अभाव के बावजूद मेहनत और लगन से वह लक्षय हासिल कर लिया जिसका लोग सपना देखते हैं। इसलिए कहा...