बुलंदशहर, जून 2 -- एनसीसी प्रशिक्षण शिविर में इंटर कंपनी ड्रिल कंपटीशन की तैयारी की गई। उद्योगपति जयप्रकाश गौड़ ने कहा कि मेहनत और लगन से कार्य करने वालों को निश्चित सफलता मिलती है। रविवार को एलडीएवी कालेज में चल रहे एनसीसी के जिला स्तरीय शिविर में निबंध, पेंटिंग, वाद विवाद, भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सभी प्रतियोगिताओं का परिणाम 3 जून को घोषित किया जाएगा। शिक्षाविद जयप्रकाश गौड़ ने मुख्य वक्ता के रूप में शिविर पहुंचकर एनसीसी कैडेट्स को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत, दृढ़ निश्चय और लगन के साथ किया गया हर कार्य निश्चित रूप से सफल होता है। इसलिए आप सभी बच्चे अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए दृढ़ संकल्प हो जाएं। इस मौके पर कैम्प कमांडेंट की ओर से प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल प्रियदर्शन चौधरी ने जेपी गौड़ का आभार व...