संभल, अप्रैल 27 -- यूपी बोर्ड परीक्षा के परिणाम ने इस बार कई स्कूलों के नामों को रोशन किया है, खासकर उन मध्यम श्रेणी के स्कूलों के मेधावियों ने जिनके पास संसाधन कम होने के बावजूद अपनी मेहनत और समर्पण से सफलता की नई मिसाल कायम की है। जहां एक ओर नामी स्कूलों का दबदबा टूटता दिखाई दिया, वहीं दूसरी ओर छोटे और सामर्थ्यवान स्कूलों ने अपनी कड़ी मेहनत और सही मार्गदर्शन के जरिए टॉप टेन की सूची में अपनी जगह बनाई। इन स्कूलों के प्रधानाचार्य और शिक्षकों का कहना है कि विद्यार्थियों की सफलता के पीछे उनके निरंतर प्रयास, अनुशासन, और अभिभावकों के साथ मिलकर की गई योजनाओं का बड़ा हाथ है। क्या बोले प्रधानाचार्य जगदीश शरण सर्राफ सरस्वती मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य वीरपाल सिंह ने बताया कि छात्रों ने इस बार हाई स्कूल की परीक्षा में विशेष उपलब्धियाँ हासिल की...