बगहा, नवम्बर 15 -- जमुनिया। ए सं गौनाहा प्रखंड के जमुनिया स्थित जनजातीय कौशल केंद्र में शनिवार को आदिवासी नायक बिरसा मुंडा की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एवं अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष ई. शैलेंद्र कुमार गढ़वाल के भव्य स्वागत से हुआ। मौके पर केंद्र की निदेशक निर्मला श्रीवास्तव ने बताया कि जनजातीय समुदाय की बच्चियों के लिए सिलाई, कढ़ाई, बुनाई, ब्यूटिशियन कोर्स और कंप्यूटर शिक्षा जैसे कौशल प्रशिक्षण शुरू किए जा रहे हैं। इससे क्षेत्र की बच्चियां आत्मनिर्भर बन सकेंगी और रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त उनके आगमन पर स्थानीय लोगों ने जय जोहार व जय आदिवासी के नारों से वातावरण को उत्साहपूर्ण बना दिया। कार्यक्रम का संचालन अंतिमा कुमारी ने किया। श्री गढ़वाल ने कहा कि थारु बहुल क्षेत्र के बच्चे आज अपनी मे...