जमुई, मई 11 -- जमुई । हिंदुस्तान प्रतिनिधि मदर्स डे की बात करें तो कई ऐसी माताएं हैं जो अपनी कठिन परिश्रम और मेहनत के बल पर बच्चों को जीवन मे आगे बढ़ाने का काम किया। उन्हीं माताओं में शामिल है अवकाश प्राप्त शिक्षिका सीता देवी, जिन्होंने अपने पांच में से पांचो बच्चों को गजिस्टेड ऑफिसर ही नहीं बनाया बल्कि उनके बेटे मदन कुमार आनंद जमुई में एसपी के पद पर कार्यरत हैं। एसपी श्री आनंद बताते हैं कि उनके पिता व्यवसाय करते थे। उनकी माता सीता देवी से ही उन्हें मार्गदर्शन मिला। शिक्षिका के पद पर रहते हुए उन्होंने पांचो बच्चों को इस लायक बनाया कि आज सभी अपने-अपने क्षेत्र में मुकाम हासिल करने का काम किया। एसपी श्री आनंद ने कहा कि उनकी माता सीता देवी का कठिन परिश्रम, अनुशासन और मार्गदर्शन का ही प्रतिफल है कि सभी भाई-बहन जीवन के में एक से बढ़कर एक उपलब्धि...