पाकुड़, मई 26 -- अमड़ापाड़ा। एसं बीजीआर कौशल विकास केंद्र में रविवार को सीएसआर के तहत पीसीएमपीएल एवं बीजीआर माइनिंग एन्ड इंफ्रा लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में प्रशिक्षित छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरण किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त मनीष कुमार, पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, डीटीओ संजय पीएम कुजूर शामिल हुए। कार्यक्रम में सीएसआर के तहत पीसीएमपीएल के द्वारा एक एम्बुलेंस को जिला प्रशासन को सौंपा गया। एम्बुलेंस को उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। वहीं कार्यक्रम से पूर्व उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा बारी-बारी से सिलाई, कम्प्यूटर एवं ड्राइविंग कक्षा में बच्चों से मिलकर वार्ता किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन उपस्थित पदाधिकारियों को वृक्ष देकर एवं संयुक्त रूप से दीप प्रजवल्लित कर...