हापुड़, अगस्त 3 -- जेएमएस वर्ल्ड स्कूल में वॉलीबॉल सीबीएसई क्लस्टर जारी है। तीसरे दिन शनिवार शाम खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर भाग लेकर प्रतिभा दिखाई। मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने समूह को देशभक्ति की माला में पिरोया। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शरीर को आकार देते हैं, बल्कि मस्तिष्क को भी प्रेरित करते हैं। मेहनती खिलाड़ी बुद्धिमान और समझदार छात्र बनते हैं। भाजपा प्रवक्ता अवनीश त्यागी ने अपने उत्साहवर्धक शब्दों से छात्रों को प्रेरित किया। भाजपा जिला अध्यक्ष नरेश तोमर, खुशी चैंपियन रामगोपाल त्यागी, सीओ अनीता चौहान, एसएचओ (हाफिजपुर) आशीष पुंडीर, जिला महामंत्री पुनीत गोयल, प्रबंध निदेशक डॉ आयुष सिंघल, सचिव डॉ रोहन सिंघल, महानिदेशक डॉ सुभाष गौतम, प्रिंसिपल डॉ निधि मलिक ने विचार रखें। अंडर 19 वर्ग में डायनेस्टी एमजी अकादमी उत्तराखंड, ...