रुद्रपुर, अगस्त 11 -- किच्छा, संवाददाता। प्लांट के मालिक ने श्रमिकों का मेहनताना देने से इनकार करते हुए हाथ-पैर तोड़ने की धमकी दी। श्रमिकों के ठेकेदार ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी प्लांट स्वामी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की जांच कर रही है। विश्व प्रताप सिंह पुत्र हीरालाल निवासी ग्राम घुरी पट्टी थाना बिलसंडा पीलीभीत ने पुलिस को दी तहरीर देकर में बताया कि उसे ग्राम आनंदपुर स्थित एक प्लांट के स्वामी ने काम करने के लिए बुलाया था। वह अपने पांच अन्य श्रमिकों के साथ प्लांट पर पहुंच गया और बीते 7 जून से काम शुरू कर दिया। इसमें उनके काम का कुल मेहनताना 17,610 रुपये बना। आरोप है कि प्लांट मालिक ने उन्हें मात्र 5500 रुपये दिए। उसने उन्हें बकाया पैसे देने से इनकार करते हुए हाथ-पैर तोड़ने की धमकी दी और प्लांट से भगा दिया। पुलिस मामले की...