अमरोहा, जून 3 -- गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य में लगे मजदूरों ने मंगलवार को कार्यस्थल पर प्रदर्शन कर कहा कि चार माह से उन्हें पारिश्रमिक नहीं दिया गया है, जिसके चलते आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। दो वक्त की रोटी के लिए भी पैसा नहीं है। जल्द मेहनताना न मिलने पर डीएम से शिकायत करने की बात कही। जिले की हसनपुर तहसील क्षेत्र में गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य चल रहा है। तमाम स्थानीय मजदूर भी कार्य में लगे हैं। मंगलवार को मजदूर मंगरौला गांव के पास गंगा एक्सप्रेसवे पर जमा हुए और प्रदर्शन किया। हथियाखेड़ा निवासी मजदूर किशोर ने बताया कि वह तकरीबन चार महीने से गंगा एक्सप्रेसवे निर्माण कार्य में मजदूरी कर रहा है। उसके साथ ही मंगरौला, मंगरौली, रुस्तमपुर, रुखालू आदि गांवों के दर्जनों मजदूर भी मजदूरी कर रहे हैं। कहा कि चार महीने से मेहनताना नहीं ...