बांदा, नवम्बर 10 -- बांदा। संवाददाता मजदूरी के रुपये न मिलने और मारपीट से आहत अधेड़ ने ट्रेन के सामने छलांग लगा दी। उसकी मौत की खबर मिलते ही घर में मातम पसर गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बिसंडा थाना क्षेत्र के दसवंत थोक निवासी 52 वर्षीय शिवगोपाल एक पखवारा पहले अपने भतीजे दीपक के साथ मकान बनाने घाटमपुर गया था। शनिवार की दोपहर वह घाटमपुर से अतर्रा आ गया। उसने घरवालों को फोन किया। वह अतर्रा में है, उसके पास गांव आने के लिए किराया नहीं है। कोई उसे यहां से गांव लिवा जाए। उसका भाई उसे लिवाने भी आया था। जब तक घरवाले पहुंचे, तब तक उसने ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली। परिजन पहुंचे देखा तो उसका शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा था। मृतक के भाई तिजोला ने बताया कि शिवगोपाल ने मकान मालिक से मज...