सहारनपुर, अगस्त 7 -- गंगोह समाज सुधार समिति और जमीयत उलेमा हिंद के स्थानीय प्रभारी मौलाना अजहर मदनी की ओर से एक नई पहल करते हुए समाज के दरिद्र, जरुरतमंद व बेरोजगार लोगों को स्वरोजगार चलाने के लिए ठेला रेढ़े और सहायता राशि प्रदान की गई। मदरसा तालीमुल कुरान मदनिया में आयोजित कार्यक्रम में मौलाना अजहर मदनी ने कहा कि जो लोग मेहनत से काम करने मे विश्वास करते है, उन्हें अपने जीवन में कभी हार का मुंह नही देखना पड़ता। उन्होंने कहा कि कोई काम छोटा या बड़ा नही होता बशर्ते उसे ईमानदारी, लगन और मेहनत से किया जाए। इस अवसर पर मौलाना मदनी ने 18 गरीब व जरूरतमंद व्यक्तियों को अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए रेहडी, ठेले और नगद सहायता राशि प्रदान की। कारी मुमताज, अदनान, शाहिद, मौलाना रहमान कासमी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...