मेरठ, जुलाई 12 -- मेहनत एवं सही दिशा से कोई भी छात्र टॉप रैंक ला सकता है। यह नामुमकिन नहीं है। अपने लक्ष्य को छोटा मत समझो। जो ठान लो उसे हासिल करो। ऐसा करने से एक दिन सफलता जरूर मिलेगी। सीसीएसयू कैंपस स्थित अटल सभागार में सीए विद्यार्थियों की राज्य स्तरीय कांफ्रेंस 'सृजन: एक कदम नवीनता की और थीम पर यह बात देशभर में पहली रैंक लाने वाले सीए शिवम मिश्रा ने कही। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ सीआईआरसी से मेरठ ब्रांच की सिकासा टीम द्वारा बोर्ड ऑफ स्टडीज आइसीएआई के साथ हुए इस समारोह का उद्देश्य छात्रों को वैश्विक अवसर, नवीनतम तकनीकी विषय एवं प्रेरक कहानियों से जोड़ना है। शुभारंभ सीए राजीव गुप्ता, सिकासा चेयरपर्सन सीए ज्ञाति गुप्ता, सिकासा कार्यकारी सदस्य सीए धीरज बिथ्थर, मेरठ ब्रांच अध्यक्ष सीए अजय गुप्ता, सीए मोहित मांगलिक, सीए सत्यम गु...