एटा, मई 14 -- शहर के बीचों बीच मेहता पार्क के पीछे वाल्मीकि बस्ती में गंदगी का अंबार लगा है। इससे परेशान स्थानीय लोग कई बार शिकायतें भी कर चुके हैं। बाबजूद इसके पालिका का कोई सफाई कर्मी बस्ती में बजबजाती नालियों एवं जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर को साफ करने के लिए नहीं पहुंच रहा है। मेहता पार्क के पीछे वाल्मीकि बस्ती की नालियां चोक होने के साथ कूड़े से भरी पड़ी है। इसके साथ ही रामलीला मढ़ी की ओर जाने वाली मुख्य पर एवं पार्क की दीवार से लगे खाली स्थान पर कूड़े के ढेर लगे हैं। इससे स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वाल्मीकि बस्ती के लोगों के अनुसार पिछले कई महीनों से नगर पालिका द्वारा नियुक्त किए गए सफाई कर्मी बस्ती में नालियां साफ कराना तो दूर कूड़ा उठाने एवं झाडू लगाने के लिए भी नहीं आ रहे हैं। उसके कारण बस्ती के लोगों को स्व...