पटना, जुलाई 7 -- मेहतर जाति की महिलाओं ने सोमवार को प्रदेश राजद अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल का अभिनंदन किया। प्रदेश राजद अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने ही सबसे पहले इस जाति के लोगों को विधायक और मंत्री बनाया। 17 माह की गठबंधन सरकार में भी इस समाज के लोगों को बोर्ड एवं निगम में शामिल किया गया। आरोप लगाया कि महादलित समाज के प्रति डबल इंजन सरकार का रवैया ठीक नहीं है। उनके हक और अधिकार छीने जा रहे हैं। पप्पू डोम के नेतृत्व में आयोजित समारोह में राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, एजाज अहमद, भाई अरुण कुमार, बल्ली यादव, निर्भय अम्बेडकर, गुलाम रब्बानी, सरदार रंजीत सिंह, उपेन्द्र चन्द्रवंशी, संजय यादव, गणेश कुमार यादव, सतीश कुमार चन्द्रवंशी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...