एटा, जुलाई 29 -- मंगलवार को अमांपुर रोड स्थित रोहनलाल चतुर्वेदी सर्वोदय इंटर कालेज में मेंहदी प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में श्वेता प्रथम, अनुराधा द्वितीय एवं तीसरे स्थान पर सुरभि रही। जूनियर वर्ग में सुनीता प्रथम, गुंजन द्वितीय एवं मुस्कान तीसरे स्थान पर रही। हरियाली तीज़ के उपलक्ष्य में विद्यालय में प्रतियोगिता का आयोजन जूनियर, सीनियर वर्ग में हुआ। प्रतियोगिता में विद्यालय की 70 से अधिक छात्राओं ने प्रतिभाग किया प्रधानाचार्य विजय मिश्र ने विजेता छात्राओं को पुरुस्कृत करने की घोषणा की। निर्णायक मंडल में गीता देवी, अंजलि राजपूत, नीलम राजपूत, निकिता शामिल रहे। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य यश सक्सेना, अनुपम द्विवेदी, आलोक शर्मा, पंकज सोलंकी, बसंत कुमार, विनय कुमार, अमोल सिंह, केशव पंडित उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान क...