घाटशिला, जनवरी 29 -- चाकुलिया। चाकुलिया में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बुधवार की शाम मेहंदी शाह बाबा की मजार पर चादर पोशी की। इस मौके पर हालचाली से गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाला गया। यह जुलूस बिरसा चौक पहुंचा और मुख्य सड़क से गुजरते हुए कब्रिस्तान पहुंचा। यहां पर लोगों ने मेहंदी शाह बाबा की मजार पर चादर पोशी की।उर्स का चादर पोशी की रैली निकाली गयी। मौके पर मोहम्मद पोल्टू, मो. बिलाल, मो महफूज, शेख कौशर, शेख इजराइल, मो एजाज, मो कलीम समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...