लखनऊ, अगस्त 24 -- भारत विकास परिषद परमहंस शखा की ओर से जानकीपुरम सेक्टर आठ स्थित एमएलएम इंटर कॉलेज में मेहंदी, रंगोली एवं थाल सजाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जूनियर संवर्ग में रंगोली में कक्षा 6 की पूर्वी को पहला, 7 वीं के योगेश को दूसरा, 7 वीं की अंजलि को तीसरा व कक्षा की मोना को चौथा स्थान मिला। सीनियर वर्ग में कक्षा 11 की कोमल, अदिति व आराध्या ने पहला प्रथम, ग्रुप दो में करुणा, हिमांशी, आरती को दूसरा व रोशन, आदित्य, अभिशांक योग्य व ओम सेठ को तीसरा स्थान मिला। मेहंदी प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में आलिया को पहला,अनम को दूसरा व अहाना को तीसरा स्थान मिला। सीनियर में रुचि रावत का पहला, महरीन को दूसरा व रिया को तीसरा स्थान मिला। थाल सज्जा में नेहा ने पहला,अहाना अहमद ने दूसरा व शिवानी ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस मौके पर परमहंस शाखा...