नई दिल्ली, अगस्त 8 -- रक्षाबंधन की वाइब एक दिन पहले ही आना शुरू हो जाती है, जब शाम को बहनें अपने हाथों पर सुंदर-सुंदर मेंहदी रचाती हैं। रक्षाबंधन उन चुनिंदा त्यौहारों में से एक है, जब लगभग हर लड़की मेंहदी जरूर लगाती है। हालांकि मेंहदी के साथ एक बड़ी दिक्कत है और वो है इसे लगाना। अब जिसे मेंहदी लगाना आता है, उसके लिए तो सुंदर डिजाइन बनाना पल भर का खेल है। लेकिन जिसे लगाना ना आता हो, वो भला कैसे अपने हाथ रचाए? अब हर बार किसी और से मेंहदी लगवाना तो पॉसिबल होता नहीं। आपके साथ भी यही है तो टेंशन की कोई बात नहीं क्योंकि हम आपके लिए कुछ कमाल के हैक ले कर आए हैं, जिनकी मदद से आप आसानी से सुंदर डिजाइन बना पाएंगी।मेहंदी स्टेंसिल से मिनटों में बनाएं प्रोफेशनल डिजाइन अगर आपको बिल्कुल भी मेंहदी लगाना नहीं आता है, तो सबसे आसान और प्रैक्टिकल तरीका है मे...