गुरुग्राम, अक्टूबर 16 -- राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा समेत अन्य राज्यों में कुंवारों को शादी का झांसा देकर लाखों रुपए ठगने वाली राजस्थान की लुटेरी दुल्हन काजल को राजस्थान के सीकर जिले की पुलिस ने गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है। वह सरस्वती इन्क्लेव में छिप कर रह रही थी। वह कुंवारे लड़कों को अपने प्‍यार में फंसाकर उनसे विवाह करती थी। इसके बाद रुपये और गहने लेकर फरार हो जाती थी। पुलिस पिछले साल भर से उसे तलाश रही थी। इस खेल में उसका परिवार भी शामिल था, जिसे पहले ही पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने गुरुग्राम के सरस्‍वती इन्‍क्‍लेव से काजल को अरेस्‍ट किया तब भी उसके हाथों में मेंहदी लगी हुई थी। उसने जींस, टीशर्ट पहन रखा था। फर्जी शादी के मामले में पुलिस पहले ही उसके पिता भगत सिंह, मां सरोज देवी, बहन तमन्‍ना और भाई सूरज को अरेस्‍ट कर चुकी ...