सिमडेगा, जुलाई 23 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सलडेगा में मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता एवं कलश पेंटिंग प्रतियोगिता हुई। प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार पाठक के दिशा निर्देश में हुए प्रतियोगिता में काफी संख्या में छात्रों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। मौके पर स्कूल के भाईयाओं की समूह ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए कलश को सुंदर रूप दिया। वहीं बहनों ने भी मेहंदी की कला को प्रदर्शित करते हुए शानदार मेहंदी लगाकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। मौके पर निर्णायक मंडली के निर्णयानुसार कुल अंकों के आधार पर मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता में कक्षा दशम ए की बहन अनुप्रिया कुमारी और बहन स्याली कुमारी ग्रुप को प्रथम स्थान मिला। कक्षा सप्तम की आरती कुमारी और रिंकी कुमारी के ग्रुप को एवं कक्षा षष्ठ की पूजा कुमारी और अवनि कुमारी के ग्रुप को संयुक्त रूप से द्...