फरीदाबाद, अक्टूबर 10 -- फरीदाबाद। करवा चौथ की खरीदारी के बाद गुरुवार को सुहागिनें बाजारों में मेहंदी लगवाने के लिए पहुंची। दुकानों के बाद मेहंदी वाले स्टूल सजाकर बैठे हुए थे। दोपहर में घर का काम निपटाने के बाद सुहागिनें बाजार मेहंदी लगवाने पहुंच रही थी। महिलाओं की भीड़ को देखते हुए मेहंदी लगवाने वालों ने भी जमकर चांदी कूटी। मेहंदी वालों ने सुहागिनों की भीड़ को देखते हुए अपने दाम बढ़ा दिए। उन्होंने सामान्य डिजाइन की मेहंदी एक हाथ पर लगाने का चार्ज 200 रुपये कर दिया। वहीं डिजाइनदार जैसे राजा-महाराजा, मोर, भगवान गणेश व अन्य डिजाइन बनवाने की 800 रुपये तक था। इसके अलावा कुछ महिलाओं ने अपने हाथ पति की फोटो की मेहंदी लगवाई। करवा चौथ का सबसे अधिक उत्साह नव विवाहिताओं में देखने को मिला। वह मेहंदी लगवाने के लिए सुबह 11 बजे ही बाजार पहुंच गई थी। एक ...