लखीमपुरखीरी, अगस्त 1 -- कस्बे के केदार सिंह मेमोरियल इंटर कॉलेज में हरियाली तीज व नाग पंचमी के पावन अवसर पर मेहंदी व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मेहंदी प्रतियोगिता में सौम्या मिश्रा व रंगोली में नव्या अवस्थी की टीम ने बाजी मारी है। प्रबंधक बृजेश सिंह ने बताया कि मेहंदी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कक्षा 11 की छात्रा सौम्या मिश्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जबकि कक्षा 8 की दामिनी को द्वितीय स्थान मिला है। वहीं रंगोली प्रतियोगिता में नव्या अवस्थी, बबली, गुड़िया, दिव्यांशी, मधु व मांसी की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जबकि पुनीत और प्रिंस की टीम को द्वितीय स्थान मिला है। विजेता प्रतिभागियों को प्रबंधक ब्रजेश सिंह ने पुरस्कृत किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने सभी छात्र छात्राओं को उनके प्रयासों के लिए सराहना द...