पीलीभीत, जुलाई 27 -- बिलसंडा। डॉ. जीआरएम इंटर कालेज में हरियाली तीज पर छात्राओं की मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्लास नौ से इंटर तक की छात्राओं ने इसमें हिस्सा लिया। जिसमें वैष्णवी ने प्रथम, संध्या ने द्वितीय व सोनम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रियांशी, करिश्मा भारती, शबनम ने सांत्वना पुरस्कार जीता। कालेज की प्रबंधक शकुंतला राठौर ने छात्राओं को पुरस्कृत कर हरियाली तीज प्राप्त किया। शिक्षिका ज्योति कनौजिया, भगवती गंगवार, मंजू मिश्रा, पिंकी सक्सेना, शिवांगी कटिहार, श्वेता शर्मा, माही कश्यप, पूजा पाल, पिंकी मौर्य के निर्देशन में प्रतियोगिता आयोजित हुई। सुखदेवी मैमोरियल इंटर कालेज आजमपुर बरखेड़ा में मेंहदी, रंगोली, पोस्टर व पेंटिग प्रतियोगिता आयोजित की गई। मेंहदी में प्रियंका, सुहानी, प्रियांशी, पेटिंग में संजीव, आयुष, तान्या, रंगोल...