रिषिकेष, अक्टूबर 17 -- ओंकारानंद इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में दीवाली फेस्ट धूमधाम से मनाया गया। फेस्ट में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। मेहंदी में भूमिका, पोस्टर में साक्षी डे, दीया सजावट में आकांक्षा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दीवाली फेस्ट का शुभारंभ संस्थान के निदेशक डॉ. विकास गैरोला और प्राचार्य डॉ. संतोष डबराल ने किया। निदेशक डॉ. विकास गैरोला ने कहा कि ऐसे रचनात्मक आयोजनों से विद्यार्थियों में आत्म-अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, प्रतिस्पर्धा की भावना तथा भारतीय संस्कृति के प्रति सम्मान की भावना विकसित होती है। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया और दीपावली की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने सांस्कृति...